Copyright free iamge websites || कॉपीराइट फ्री इमेज वेबसाइट्स
इमेज(image) हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह किसी भी उबाऊ(boring) चीज को भी आकर्षक और मजेदार बना देता है। आप भी इमेज(चित्र) डालकर अपने लेख को मज़ेदार तथा आकर्षक बना सकते हैं। अगर आप अपने लेख, ब्लॉग को इंटरनेट पर डालना चाहते हैं तो आपको कॉपीराइट फ्री इमेज की आवश्यकता होगी। अगर आप भी कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर उसे उपयोग करना चाहते हैं, तो इन वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे आप अपने ब्लॉग, यूटयूब या स्कूल प्रोजेक्ट में उपयोग कर सकते हैं। जो किसी भी चीज को सुंदर बना देगा। इन इमेज के उपयोग से आपके कॉन्टेंट की सुंदरता बढ़ जाएगी। इन वेबसाइटों का उपयोग मैं खुद भी अपने ब्लॉग को आकर्षक बनाने के लिए करता हूँ। आप भी चाहें तो इन वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं। और इन चित्रों(image) का उपयोग कर सकते हैं। stocksnap.io जब आप इस वेबसाइट में कोई इमेज सर्च करेंगे तो आपको उससे संबंधित इमेज नीचे दिख जायेंगे। सर्च रिजल्ट में कुछ-कुछ प्रीमियम इमेज भी आ जाते हैं जो फ्री नहीं होते हैं। स्टार चिह्न से प्रीमियम इमेज की पहचान की जा सकती है। अगर इमेज के बाँये(left) कोने प...