सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
अपना पुराना सामान कहाँ बेचे या खरीदें ??
क्या आपके मन में भी यही सवाल है कि पुराना सामान कहाँ बेचें या पुराना सामान कहाँ से खरीदें ??
इसके लिए नीचे कुछ वेबसाइट्स के नाम और लिंक दिए हैं।जिसपर जाकर आप पुराने सामान खरीद और बेच सकते हैं।
अक्सर ही हमें पुराने सामानों को बेचने में काफी दिक्कत होती है । ऐसे में आप इन वेबसाइटों की मदद से आसानी से बेच सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर सामान बेचने के लिए इसपर सामान की लिस्टिंग करें। अपने एरिया का लोकेशन सेट करें। इसके लिए आपको सामान का फ़ोटो अपलोड करना पड़ेगा । फिर कैटेगरी (category) सिलेक्ट करें। कांटेक्ट और बाकी जरूरी डिटेल्स भर लें। ओर आपका काम हो जाएगा।
जिसे भी उस सामान की जरूरत होगी वो आपसे संपर्क(contact) कर लेगा।
सामान खरीदने के लिए आप अपना लोकेशन (location) सेट करें। फिर जो भी सामान चाहिए , उसे लिखकर सर्च करें। जिससे उस सामान की सूची (list) आ जाएगा।
ये उन विद्यार्थियों के लिए अधिक लाभकारी है जो बाहर रहते हैं। और कुछ समय के लिए उपयोगी सामान खरीदना चाहते हैं। या पढ़ाई समाप्त (खत्म) होने के बाद घर जाते समय अपना पुराना सामान बेचना चाहते हैं।
उन वेबसाइट्स पर सीधे जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें