लाइब्रेरी आपके हाथों में --- Digital Library
डिजिटल लाइब्रेरी
दुनिया की किमती चीजों में से एक है ज्ञान, और ज्ञान तो आप कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं।ज्ञान का एक अच्छा माध्यम है- पुस्तक । जब दुनिया में इंटरनेट नहीं था, जब दुनिया में गूगल ने कदम तक नहीं रखा था। तब पुस्तकालय (Library) ही ज्ञान का खजाना होता था। ओर ज्ञान के इस खजाने के पास सभी को कभी न कभी तो जाना ही पड़ता था। पर इस आधुनिक युग में इस खजाने तक पहुंचना और भी आसान हो गया है।वो भी बिना उसके पास जाये।
इस डिजिटल समय में पुस्तकालय जाने का समय किसके पास है ? इस समय पुस्तकालय (library) डिजिटल हो चुके हैं। आइये इसका लाभ उठायें और अपने ज्ञान को बढ़ायें।
कुछ ऐसे वेबसाइट्स नीचे दिए गए हैं, जिनसे आप पुस्तकालय (library) जाये बिना भी अपने मोबाइल पर ही पुस्तकालय के पुस्तकों (books) का आनंद ले सकते हैं।
ये दो भारतीय के डिजिटल लाइब्रेरी वेबसाइट हैं। जो भारतीय युवाओं तक ज्ञान पहुँचाने के लिए बनाई गई है। जिससे ज्ञान का विस्तार हो और समय की बचत हो। इसमें एकाउंट बनाकर आप किताबें पढ़ सकते हैं। सीधे इस वेबसाइट पर जाने के लिए 1 & 2 पर क्लिक करें।
इसपर बहुत सारी विषयों के किताबें उपलब्ध हैं जैसे-
*computer science
*Technology
*philosophy
*psychology
*Religion
*Social Science
* Language
*Natural Science
*Mathematics
*Arts
*History
*Geography
*Literature
इस (तीसरे) वाले वेबसाइट पर किताबें, पांडुलिपि, मानचित्र और अन्य दस्तावेज (documents) अपने वास्तविक भाषा में उपलब्ध हैं। इसमें 193 देशों के कुल19,147 दस्तावेज उपलब्ध (avilable) हैं। इसपर सीधे जाने के लिए तीसरे heading पर क्लिक करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें